बिहार के स्कूलों में चलने वाले मिड डे मील से जुड़ी शिकायतें सामने आती रहती है। कभी खाने में कीड़े मिलते हैं। कहीं खाना खाकर छात्र बीमार हो जाते हैं। तो कहीं अनाज की चोरी हो जाती है। अलग-अलग जिलों में मिड डे मील से जुड़ी हुई शिकायतों के मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है। इसी कड़ी में नया मामला भागलपुर से सामने आया है। जहां एक सरकारी स्कूल के मिड डे मिल में कीड़ा मिला है। जिसके बाद छात्रों के अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। वहीं प्रिंसिपल ने ऐसी सफाई दी जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए।
‘मिशन 2024’ में जुटी JDU, आज खुला अधिवेशन में रणनीतियों पर होगी चर्चा
कीड़ा को बताया बासमती रईस
दरअसल भागलपुर के रजनदीपुर के एक माध्यमिक विद्यालय मिड डे मील में कीड़ा मिला। खाना परोसते ही छात्रों ने खाने से इनकार कर दिया। वही इसकी जानकारी जब छात्रों के अभिभावकों को मिली तो वो भी विद्यालय पहुँच गए और विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। सभी ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही। वहीं कुछ अभिभावकों ने आरोप लगाया कि पिछले चार दिनों से मिड डे मील में कीड़ा मिल रहा है पर प्रिसिपल ने इसपर कोई संज्ञान नहीं लिया। वही पुरे मामले की शिकायत जब प्रिंसिपल से की गई तो उन्होंने अजीबों-गरीब सफाई दी। प्रिंसिपल ने कीड़े को बासमती रईस बता दिया। उन्होंने कहा कि ये नए तरह का चावल है जो समान्य चावल से लंबा है। जिसे लेकर अभिभावकों का आक्रोश और बढ़ गया। सभी कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हुए हैं।