पटना में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। आए दिन गोलीबारी-लूटपाट की खबर सामने आ रही है। लेकिन इस बार शातिरों ने रंगदारी मांगने का नया उपाय निकला है। रंगदारी से जुड़ा यह नया मामला पटना के खगौल स्थित जयराम बाजार से सामने आया है। रंगदारों ने दूकान के बाहर पोस्टर चिपका कर पांच लाख की रंगदारी मांगी है। पोस्टर में रकम, पिस्तौल एवं यादव गैंग लिखा है। इस घटना की खबर पाकर पुलिस ने पोस्टर को जब्त कर लिया है।
पोस्टर के जरिये रंगदारी की मांग
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जयराम बाजार ,खगौल स्थित एक एवरग्रीन रेडिमेड दुकान के बाहर रंगदारों द्वारा पांच लाख रकम की मांग की। दुकानदार का नाम अबु बकर बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने दो पोस्टर चिपकाया है, जिसमें पांच लाख, पिस्तौल ( फोटो ) एवं यादव गैंग लिखा है। इससे अबु बकर और उनका पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है। बुधवार की सुबह पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर पोस्टर को जब्त कर लिया गया। पुलिस की टीम ने आसपास के लोगों से इस बारे में पूछताछ की,लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
पुलिस की जांच जारी है
इस मामले में पुलिस की ओर से बताया गया कि अबु बकर ने बुधवार की सुबह सूचना दी कि उसके दुकान में किसी ने पोस्टर चिपका कर पांच लाख की रकम लिखा है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी। रंगदारी मांगने वाले की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। रेडिमेड कपड़े की दुकान में पोस्टर लगने की सूचना जैसे ही फैली,बाहर के दुकानदारों के साथ-साथ आसपास के लोग भी परेशाान हो गए। पुलिस यह समझाने का प्रयास किया कि यह घटना किसी शरारती तत्व का काम हो सकता है।