बिहार में पटना समेत पूरे बिहार में पछुआ हवा का प्रभाव बना है। इससे न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है। राजधानी का न्यूनतम तापमान पांच दिनों में 5.3 डिग्री गिरा है। मंगलवार को पटना का न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री रहा। वहीं, 5.3 डिग्री के साथ गया प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। इस दिन पटना समेत 21 शहरों के न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आई, जिससे ठंड में वृद्धि हुई है।
15 शहरों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक उत्तर बिहार एवं इसके आसपास इलाकों में चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना है। इनके प्रभाव से उत्तरी भागों के 15 शहरों में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी हुआ है।
इन शहरों में 5-6 जनवरी को बारिश की संभावना
पांच एवं छह जनवरी को पटना समेत गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, रोहतास, भोजपुर, भभुआ ,औरंगबााद, अरवल जिले के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। बता दें अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री वृद्धि के आसार हैं।