लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जोर लगा रही हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज बिहार पहुंचे और पटना साहिब लोक सभा क्षेत्र में चुनावी सभा के दौरान विपक्ष से पहले आतंकवाद पर जमकर बरसे। सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जितने भी दंगाई थे, उनका राम नाम सत्य हो गया। उनको हमने कब्र में भेज दिया।
जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे
उन्होंने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि पहले कांग्रेस-राजद के शासनकाल में सुबह की शुरूआत घोटालों से होती थी और शाम होते-होते बड़ी ब्लास्ट की खबर आती थी। आज मोदी जी के नेतृत्व में आतंकवाद और नक्सलवाद दोनों का सफाया कर दिया गया है। इसलिए पूरा देश कह रहा है कि…जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे। आप सभी लोग प्रभु राम का दर्शन करने आईए, सारी व्यवस्था हम करा देंगे।
अन्याय तो हुआ, पर मरते दम तक NDA के साथ रहेंगे… बोले पशुपति पारस- हम लोग वफादार हैं
अयोध्या और काशी पूरा अब मथुरा की बारी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह नया भारत है। अब एक पटाखा भी फूटता है तो पहले पाकिस्तान सफाई देता है कि इस धमाके में उसकी कोई भूमिका नहीं है। हम सभी अयोध्या और काशी पूरा कर चुके हैं, अब मथुरा की तरफ थोड़े-थोड़े आगे बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा कि कृष्ण- कन्हैया के काम को राजद नहीं कर सकती। योगी आदित्य नाथ ने राष्ट्रीय जनता दल पर तंज कसते हुए कहा कि राजद-कांग्रेस की सरकार बिहार में क्या की, पहले पहचान की संकट थी।
‘अगर नेता जनता के लिए काम करते तो अभिनेता को चुनावी मैदान में नहीं आना पड़ता’
सात सालों में एक भी दंगा नहीं हुआ
उन्होंने कहा कि राजद एक बार फिर से बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहती है। वह चाहते हैं कि बिहार में अंधेरा रहे। पहले न बेटी सुरक्षित थी और न व्यापारी सुरक्षित था। 2017 के पहले यही स्थिति यूपी में थी, लेकिन सात सालों में एक भी दंगा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जितने दंगाईये थे उनका राम नाम सत्य किया, उन्हें हमने कब्र में भेज दिया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन लोगों ने गरीबो की जमीन पर कब्जा किया था, एक-एक कर सभी को छुड़ाये गए नहीं तो बुलडोजर चला दिए गए।