बिहार में बढ़ते आपराधिक मामलों में को लेकर सियासत गरमाई हुई है। अपराध के मामले में आई वृद्धि को लेकर विपक्ष लगातार बिहार सरकार पर हमलावर हैं। इन सब के बीच बिहार में ‘योगी मॉडल’ की चर्चा भी तेज हो गई है। विपक्ष द्वारा यूपी के तर्ज पर अपरधियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग कर रही है। एक ओर जहां भाजपा के तरफ से दावा किया जा रहा है कि बिहार में उनकी सरकार बनने पर ‘योगी मॉडल’ अपनाया जाएगा। वहीं लोजपा (रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ी नसीहत दे दी है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को योगी आदित्यनाथ से सीख लेनी चाहिए।
अवैध संपत्ति वालों की खैर नहीं, EOU ने ED को भेजी लिस्ट
‘योगी से सीखे नीतीश’
चिराग पासवान ने कहा कि एक तरह बिहार जल रहा है, वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा करने में लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री बनने के लिए वो दरवाजे दरवाजे घूम रहे हैं। कोई भी जुगाड़ पर पीएम की कुर्सी तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें बिहार की कोई फ़िक्र नहीं है। अखिर कब तक इसी तरह हत्याएं होती रहेंगी? कब नीतीश कुमार इसपर लगाम लगाएंगे? नीतीश कुमार को उत्तर प्रदेश की सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीख लेनी चाहिए कि अपराधियों से कैसे निपटा जाता है।
भीम आर्मी के नेता की हत्या पर सियासत
बता दें कि गुरुवार की रात को चिराग पासवान की पिता रामविलास पासवान के संसदीय इलाके के लालगंज में भीम आर्मी के नेता राकेश पासवान की अपराधियों ने हत्या कर दी थी। हथियार से लैस अपराधी पहले उसके घर में घुसे और उन्हें प्रणाम किया फिर उनपर गोलियों की बौछार कर दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। भीम आर्मी के कार्यकर्ता ने जमकर प्रदर्शन किया है जिसमें कई चीजों को क्षति भी पहुची है। शव यात्रा के दौरान भी भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान शव यात्रा में शामिल लोगों और आम आदमी के बीच मारपीट की भी बात सामने आई है। इस घटना को लेकर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को ‘योगी मॉडल’ से सीख देने की सलाह दे डाली है ।