राजधानी पटना के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र में सनकी पत्नी ने प्रेमिका के लिए पत्नी और बेटी की हत्या करनी चाही, हालांकि दोनों बच गए। लेकिन चाकू लगने की वजह से दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पत्नी और बेटी की हत्या की कोशिश में पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह ने किया नॉमिनेशन, बोले- आरा में जीत से कोई नहीं रोक सकता
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक संजय का शादी के बाद भी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध था, जिसकी वजह से दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती रहती थी, आरोपी पत्नी और बेटी के साथ मारपीट भी करता रहता था। दोनों के बीच विवाद इतनी बढ़ गई कि मामला तलाक तक पहुंच गया। इस दौरान महिला अपने मायके रहती थी हालांकि कोर्ट के आदेश के बाद युवक चार दिन पहले ही अपनी पत्नी को घर लाया। बीती रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर एक बार फिर विवाद हुआ और युवक ने बेटी और पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। इस घठना मे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। इस घटना में घायलों को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल से आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। घटना को लेकर घायल महिला की मां ने पुलिस ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। संजय सचिवालय में डाटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है, बाकी समय वह नेत्र संबंधित रोगों का इलाज करता है।