बिहार में साइबर क्राईम का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ाता जा रहा है। आए-दिन साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। ठगों के शिकार आम से लेकर खास लोगों तक बन रहे हैं। साइबर ठग, ठगी के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे है। नया मामला पटना से सामने आया है जहां घर बैठ कर रुपए कमाने का झांसा देकर एक युवक से 3 लाख से अधिक रुपए की ठगी कर ली गई है। इसे लेकर युवक ने पीरबहोर पुलिस थाने में केस दर्ज करा दिया है।
Bihar: सदन में फिर गूंजा रामचरितमानस का मुद्दा, शिक्षा मंत्री के विरोध में BJP ने किया वॉक आउट
इस तरह हुई ठगी
साइबर ठगी का शिकार हुआ पटना के पीरबहोर इलाके का निवासी है। जिसका नाम इरशाद अली बताया जा रहा है। उसने बताया कि 1 मार्च को शाम 7 बजकर 25 मिनट पर उसके व्हाट्सएप पर एक कंपनी का नाम लिखकर मैसेज आया। जिसमें जॉब ऑफर की बात लिखी थी। मैसेज में लिखा था कि उसे यूट्यूब के तीन लिंक भेजे जाएंगे जिसे लाईक करना है। इसके बदले में उसे पैसे मिलेंगे। उसने आगे बताया कि 2 मार्च को उसके व्हाट्सएप पर लिंक भेजा गया। उसको लाईक करने पर ठगों ने उसे सबसे पहले 150 रूपया भेजा।
उसके बाद अलग-अलग अकाउंट पर 1000, 1300, 4400 और 5000 रुपये भेजे गए। 5 मार्च से 7 मार्च के बीच ठगों ने इरशाद अली के अलग-अलग अकाउंट से 3 लाख से अधिक रुपये उड़ा लिया। ठगी का आभास होने के बाद इरशाद अली ने पीरबहोर पुलिस थाने जाकर मामला दर्ज करा दिया है। पुलिस ठगों की तलाश में जुट गई है।