बिहार में अपराध तेजी से बढ़ रहा है। सरेआम लोगों को लोगों को गोलियां मारी जा रही हैं। छपरा (Chhapra) में शुक्रवार को एक बाइक पर सवाल 3 अपराधियों ने 35 साल के युवक को दौड़ा-दौड़ाकर तीन गोलियां मारीं। युवक का पीएमसीएच में इलाज जारी है। उसकी रीढ़ की हड्डी में 2 गोली फंसी है। शेविंग कराकर घर लौटते समय उस पर अपराधियों ने गोलियां बरसाईं। गोली लगने के बाद वह खुद बाइक चलाकर घर पहुंचा।
Bihar में लोकसभा सीटों पर दावे शुरू, RJD और JDU ने की दावेदारी, इन सीटों पर अड़ेंगे Lalu
Chhapra में जमीन विवाद में वारदात को दिया अंजाम
जमीन विवाद में वारदात को अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है। छपरा सदर अस्पताल में युवक का प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है। घायल की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जटुआ गांव निवासी पप्पू राय (35) पिता परमेश्वर राय के रूप में हुई है। घायल ट्रांसपोर्ट और जमीन कारोबार से जुड़ा है।
घर लौटने के दौरान मारी गोली
घायल युवक के मुताबिक शुक्रवार की देर शाम वह चनचौरा बाजार से वापस घर जा रहा था। तब बाइक सवार एक बदमाश रेकी करने लगे। युवक ने सामान्य बात समझकर उसे इग्नोर किया, लेकिन घर आने के दौरान में चेमनी के पास अपाची बाइक पर तीन लोग आए और पीछा कर गोली चलाने लगे। मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि जटुआ गांव के पास एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मारी है। जल्द मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।