सारण जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत जैतपुर तिवारी टोला में देर रात्रि बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी, जिसके बाद उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है, गोली उसके पैर में लगी है, ज़ख्मी की पहचान जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर तिवारी टोला निवासी अखिलानंद भारती के 28 वर्षीय पुत्र जितेंद्र भारती के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है बीती संध्या जितेंद्र भारती का गांव के कुछ युवकों के साथ विवाद हुआ था, जिसको लेकर उसके साथ मारपीट की गई थी और वह इलाज कराने के लिए छपरा सदर अस्पताल पहुंचा था, जहां इलाज कराने के बाद रात्रि जैसे ही वह गांव पहुंचा, तब तक कुछ युवकों ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी, जिसके बाद गोली उसके पैर में लग गई। फिर आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां देर रात्रि तक उपचार के क्रम में उसके पैर का एक्सरे कराया गया तो पाया गया कि गोली उसके पैर को छेदती हुई निकल चुकी है। फिलहाल जख्मी युवक का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है, उपचार के दौरान जख्मी ने पुलिस को दिए अपने फर्द बयान में दाउदपुर थाना क्षेत्र के हर्षपुरा गांव निवासी हरि सिंह, गोलू सिंह, मुन्ना सिंह व दीपू सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया है।
झारखंड HC से हेमंत को नहीं मिली राहत, जमानत याचिका पर अब 4 मई को होगी सुनवाई
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी ने बताया कि बीती संध्या मोहल्ले के 15-20 लड़कों के द्वारा उनके साथ मारपीट की गई थी, जिसके बाद वह इलाज के लिए वह अस्पताल पहुंचा था और इलाज के बाद जब गांव पहुंचा तो उसे गोली मारी गई है।