दरभंगा शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आयकर चौराहे पर रविवार देर शाम दो युवकों पर हुए चाकूबाजी की घटना सामने आई है। इस घटना में दो युवक घायल हो गए। घटना रविवार 22 जुलाई 2024 को शाम 8:30 बजे से 9 बजे के बीच आयकर चौराहे पर हुई, जो दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में आता है।
जख्मी युवकों की पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के भीगो मिल्लत कालेज मोहल्ला निवासी इकरान अहमद खान (22 वर्ष) और वकार हसन (20 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं नेयाज खान, नवाज खान, सरफराज खान, फरहान अहमद खान और काबिज खान सहित 8 से 10 लोगों पर उनपर हमला करने का आरोप है। इनमें से नेयाज खान, नवाज खान, सरफराज खान, फरहान अहमद खान और काबिज खान सभी लहेरियासराय के खान चौक बोली पोखर के रहने वाले हैं।
दोनों युवक आयकर चौराहे पर बर्गर खा रहे थे। इसी दौरान आरोपियों का समूह आया और उनपर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने चाकू और बंदूक का इस्तेमाल किया। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के अनुसार फिलहाल मामले के दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। घायल युवकों को इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने अभी तक इस हमले के कारणों का खुलासा नहीं किया है। घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।