छपरा शहर में सड़क पर जहां तहां आप अपनी गाड़ी पार्क करते हैं तो सावधान हो जाइए। आपको अपना वाहन लेने के लिए यातायात थाना जाना पड़ सकता है और जुर्माना भरने के बाद ही आपको अपनी गाड़ी मिलेगी। क्योंकि सारण पुलिस प्रतिदिन शहर में अभियान चला कर ऐसे वाहन मालिकों से हजारों रुपए का जुर्माना वसूल कर रही है। सारण पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर सारण यातायात पुलिस का वृहद अभियान चलाया जा रहा है।
‘नीतीश कुमार हाईजैक… कुछ रिटायर्ड अधिकारी और चार नेता चला रहे सरकार’
इसी कड़ी में यातायात थाना छपरा द्वारा छपरा शहर को जाम एवं सड़क दुर्घटनाओं से निजात दिलाने के उद्देश्य से प्रतिबंधित क्षेत्र में पार्क किए गए वाहनों एवं यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस बात की जानकारी देते हुए SP ने बताया कि शहर के श्रीनंदन पथ पर इस अभियान के दौरान 7 वाहनों को क्रेन (टोचन मशीन) की मदद से उठा कर यातायात थाना भेजा गया।
शादी के 16 माह बाद नवविवाहिता की हत्या… पति सहित छह पर नामजद प्राथमिकी दर्ज
वहीं कुल 52 वाहनों से 80,500 रुपये की जुर्माना राशि वसूला की गयी है। एसपी ने बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं फुटपाथ व सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बीते दिन शहर के नगर थाना चौक से पंकज सिनेमा रोड एवं साहेबगंज चौक तक फुटपाथ व सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर लोगों को नोटिस भी दिया गया था। वहीं दर्जनों वाहनों से हजारों रुपए का जुर्माना वसूल किया गया था। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।