उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की शराब तस्कर से मुठभेड़ हो गई। पुलिस एनकाउंटर में पटना के शराब तस्कर जाहिद उर्फ सोनू की मौत हो गई। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। गाज़ीपुर SP इराज राजा ने बताया कि कल रात गाज़ीपुर में STF नोएडा, GRP दिलदार नगर पुलिस, कोतवाली गहमर पुलिस का एक संयुक्त ऑपरेशन था, इसमें एक लाख का इनामी वांछित अपराधी जाहिद उर्फ सोनू जो पटना के फुलवारी शरीफ का रहनेवाला था उसे पकड़ने की कवायद थी।
इसमें 19-20 अगस्त की रात एक घटना हुई थी जिसमें बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में कुछ शराब तस्करों ने दो जवानों की हत्या कर दी थी। इसी प्रकरण में आरोपियों की तलाश थी। पहले चार लोग, बाद में अन्य दो लोग को गिरफ्तार किया गया,। इसी क्रम में सोनू को लेकर इनपुट मिली थी जिसके आधार पर हम इसे पकड़ने गए, तभी इसने पुलिस पर फायरिंग की, पुलिस की जवाबी फायरिंग में सोनू घायल हो गया। अधिक खून बह जाने के कारण जिला अस्पताल में इसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके पास से तमंचा और अवैध शराब बरामद हुई है।
बता दें कि पुलिस और बदमाश जाहिद की मुठभेड़ जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के जमानिया-दिलदारनगर रोड पर हुई। जाहिद उर्फ सोनू शातिर बदमाश था और उस पर किडनैप, मारपीट, शराब तस्करी से संबंधित कई मामले दर्ज थे। उसके खिलाफ बिहार के पटना, फुलवारी शरीफ, गहमर और दानापुर थानों में भी कई केस दर्ज थे। यह 20 अगस्त की रात ट्रेन में शराब की तस्करी करते समय आरपीएफ की दो जवानों की हत्या की वारदात का मुख्य सरगना भी था।
नई दिल्ली से गया जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव… कई यात्री घायल
गाजीपुर से गुजर रही बाड़मेर एक्सप्रेस में 20 अगस्त की रात 2 आरपीएफ जवानों की ट्रेन से फेंक कर हत्या कर दी गई थी। मृतक आरपीएफ के दो सिपाही जावेद और प्रमोद पटना ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने कुछमन रेलवे स्टेशन के आसपास ट्रेन में चेन पुलिंग कर शराब तस्करी की कोशिश की। इसका विरोध आरपीएफ जवान जावेद और प्रमोद ने किया तो शराब तस्करों ने मारपीट कर उन्हें चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया, जिससे दोनों सिपाहियों की मौत हो गई। घटना के बाद गहमर थाने में दोनों सिपाहियों की हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। इनमें आरपीएफ जवान जावेद गाजीपुर के दिलदारनगर इलाके के देवता गांव के रहने वाले थे, जबकि प्रमोद बिहार के आरा जिले का रहने वाले थे।