जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने बिहारी मजदूरों को निशाना बनाया है। शोपियां में आतंकियों ने गुरुवार की रात बिहार के तीन मजदूरों को गोली मार दी। तीनों मजदूर सुपौल जिले के रहने वाले हैं। घायलों को इलाज के लिए श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों के नाम अनमोल कुमार, पिंटु कुमार ठाकुर और हीरालाल यादव है। घटना के बाद पुलिस और सेना के जवान शोपियां के गगरान की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश में जुटे हैं।
उपराज्यपाल ने हमले की निंदा की
अधिकारियों ने कहा कि रात लगभग 8:45 बजे दो हथियारबंद नकाबपोश दक्षिण कश्मीर जिले के गगरान गांव में गैर-स्थानीय मजदूरों के किराए के घर में घुस गए और बिहार के तीन मजदूरों पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि यह आवास सुरक्षा बलों के शिविर से लगभग 150 मीटर की दूरी पर है। बिहार के अब्दुल नजर ने कहा कि 2 लोग घर में घुस गए और तीनों को गोली मार दी। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शोपियां में आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि मजदूरों को निशाना बनाने वाले ऐसे बर्बर कृत्य आतंकवादियों और उनके समर्थकों की हताशा और कायरता को उजागर करते हैं।