मणिपुर में हिंसा भड़की हुई है। सभी अपने राज्य के लोगों को निकालने में लगे हुए हैं। बिहार के भी कई छात्र मणिपुर के शैक्षणिक संस्थानों में फंसे हुए थे। उनकी सकुशल वापसी के लिए बिहार सरकार ने मणिपुर सरकार से बात की थी। बिहार सरकार मणिपुर में अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में फंसे छात्रों को विशेष विमान से पटना वापस ले आया है। आज यानि मंगलवार की सुबह इन छात्रों को विशेष विमान से पटना लाया गया। कुल 142 छात्र सकुशल पटना पहुंच चुके हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर नई दिल्ली में स्थानिक आयुक्त छात्रों को बसों के माध्यम से एयरपोर्ट तक लाया गया और फिर विशेष विमान से वे सभी पटना पहुंचे। पटना लौटे छात्रों में 22 झारखंड के भी है।
कई गंभीर मामले में आरोपी राजू सिंह के साथ कानून मंत्री शमीम अहमद की तस्वीर वायरल, उठ रहे सवाल
बिहार सरकार ने अपने खर्च छात्रों को लाया वापस
बिहार सरकार की तरफ से पटना एयरपोर्ट पर छात्रों को गुलाब का फुल देकर स्वागत किया गया। छात्राओं ने बताया की जिस तरह की स्थिति अभी मणिपुर में है उससे वो काफी डरे हुए थे। छात्रों ने बिहार सरकार के प्रयास की सराहना करते हुए बिहार सरकार को धन्यवाद भी कहा। पटना से सभी छात्र अपने-अपने घर के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि बिहार सरकार ने सभी छात्रों को अपने खर्चे पर वापस लाया है।