ज्योति मौर्या की बेवफाई के किस्से अभी ठंढ़े भी नहीं पड़े की देश में कई ज्योति मौर्या की कहानी सामने आ रही है। जो अनगिनत लड़कियों के सपने को तोड़ती जा रही है। ऐसे ही हमारे देश में लड़कियों के पढ़ाई के दर बहुत कम है। और शादी के बाद तो और भी कम हो जाता है। जो कुछ लोग पत्नी के सपने को पूरे करने के लिए उसे आगे पढ़ने की इजाजत देते है। कई बेवफाई के किस्से ने उन्हें भी सोचने पर मजबूर कर दिया। ऐसी ही एक कहनी मुजफ्फरपुर से आ रही है। जहां एक महिला शादी के करीब 14 साल बाद पति को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई।
TMC सांसद शत्रुध्न सिन्हा के निशाने पर BJP कहा, “साजिश की आग में जल रहा मणिपुर”
2009 में ज्योति ने घर से भागकर की थी शादी
मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी प्रखंड निवासी प्रिय रंजन ने ज्योति से घर से भाग कर शादी की थी। पत्नी पढ़ना चाहती थी, तो पति ने पढ़ाया दारोगा बनने के लिए धूस भी दिए, जब पत्नी दारोगा बन गई तो पति के साथ रहने से इंकार कर रही है। और जान से मारने की धमकी दे रही है। जिसके खिलाफ पति ने एसडीओ पूर्वी से लिखित शिकायत भी की है। इस मामले में महिला के पति प्रिय रंजन का कहना है कि दोनों ने 2009 में घर से भागकर शादी की थी।
उसके बाद प्रिय रंजन ने दिल्ली में ही रियल स्टेट का काम शुरू कर दिया। ज्योति ने एक साल तक दिल्ली के बैंक में नौकरी की। 2012 में ज्योति ने BPSC की तैयारी की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद वो दिल्ली में ही तैयारी करने लगी। 2016 में नोटबंदी के बाद प्रिय रंजन का काम धीमा हो गया और वह मुजफ्फरपुर आ गया।
दारोगा बनने के लिए पति ने दिए थे 20 लाख घूस
मुजफ्फरपुर में BPSC की तैयारी करने के दौरान उसकी नजदीकी कोचिंग के सोमेश्वर नाथ झा से हुई। धीरे धीरे दोनों की दोस्ती बढ़ती गई और दोस्ती प्यार में बदल गई। इसी बीच 2019 में दोनों की नौकरी बिहार पुलिस में बतौर दरोगा के पद पर लग गई, जिसके लिए पति ने 20 लाख घूस दिए, 10 लाख महिला के लिए और 10 उसके प्रेमी के लिए। जॉब लगने के बाद महिला घर छोड़कर प्रेमी संग रहने लगी। पति ने जब साथ रहने की विनती की तो वह पति को जान से मारने की धमकी दे रही है।
महिला ने आरोपों को बताया गलत
प्रिय रंजन ने बताया कि जब दरोगा का एग्जाम होने वाला था, उस समय पत्नी ज्योति ने कहा कि सेंटर मैनेज करने में 10 लाख रुपए लग रहे हैं। आप दे दीजिए। साथ ही कहा कि सोमेश्वर के पिता के पास पैसे नहीं है। आप दे दीजिए, वो बाद में लौटा देगा। जिसके बाद प्रिय रंजन ने जमीन बेच कर और दोस्तों से कर्ज लेकर 20 लाख रुपए ज्योति को दिए थे। प्रिय रंजन जब भी सोमेश्वर को दिए 10 लाख रुपया ज्योति से वापस मांगता था, तब ज्योति उससे लड़ाई करने लगती थी। वहीं महिला ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि पति अक्सर शराब पीकर मारपीट करता था। उसकी पढ़ाई-लिखाई के लिए उसकी बहनों ने पैसे दिए थे।