JAMSHEDPUR: जमशेदपुर साकची थाना अंतर्गत एसएसपी कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर कल देर रात बाइक सवार बदमाशों ने टाटा स्टील के सिक्यूरिटी ऑफिसर धनंजय कुमार को गोली मार दी। गोली धनंजय के कमर में लगी है। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए।
खुद ही बाइक चलाकर टीएमएच पहुंचे
वहीं घायल अवस्था में धनंजय ने अपने सहकर्मी पंकज कुमार दुबे को फोन पर गोली लगने की जानकारी दी। इसके बाद खुद ही बाइक चलाकर टीएमएच पहुंचे। जहां उनका इलाज चल रहा है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। वही एसपी सुमित कुमार अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है। वहीं पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided