बोकारो : बोकारो पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया खुलासा। चोरी की 6 बाइक के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने मधुबन थाना क्षेत्र में चोरी का बाइक बेचने वाले को भी गिरफ्तार किया है ।
चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार
सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने जानकारी दी की बोकारो हरला थाना क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक की चोरी को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया था । एसआईटी टीम ने चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर चोरी की बाइक को धनबाद से मधुबन ले जा रहे जितेंद्र मोदी को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया ।उसके बयान पर मधुबन थाना क्षेत्र के खरखारी बस्ती से अफसर हुसैन को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में बाइक चोर गिरोह के विष्णु कुमार, यशराज और सुमित कुमार की निशानदेही पर हरला थाना क्षेत्र के भतुआ जंगल से चोरी की बाइक को बरामद किया गया है।