[Team insider] गुमला जिला के रायडीह पुलिस ने बाईक चोर गिरोह का उदभेदन करते हुए चोरी एक स्कुटी व दो बाईक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में गुरूवार को रायडीह थाना में प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित कर सअनि अशोक तिवारी ने बताया कि 31 दिसंबर को रायडीह थाना क्षेत्र के खटखोर गांव से एक स्कूटी व दो होंडा साइन बाईक की चोरी हुई थी, जिसे लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी।
गैरेज में की गई छापेमारी
रायडीह पुलिस को मंगलवार को गुप्त सूचना मिली की चोरी की बाईक व स्कुटी जशपुर जिला के लोदाम थाना क्षेत्र सनईटांगर गांव निवासी रसीद खान उर्फ मोना खान के पास देखा गया है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक को जानकारी देकर उनके निर्देश पर लोदाम ओपी के सहयोग से लोदाम के रसीद खान उर्फ मोना खान, नौशाद खान व इंद्रजीत राम उर्फ शिव के गैरेज में छापेमारी की गई।
गैरेज से चोरी का बाईक व सामान बरामद
छापेमारी में चोरी की स्कुटी को रसीद खान के घर से व दो होंडा साइन बाइक नौशाद खान के घर से बरामद किया गया। वहीं अभियुक्त रसीद खान के घर एक अन्य बाईक से और इंद्रजीत राम के गैरेज से एक होंडा बाईक का रिम व दो चक्का बरामद किया गया। वहीं चोरी की इस घटना में रायडीह थाना क्षेत्र के लाटु तेतरटोली निवासी कलींद्र साव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस अभियान में सअनि अशोक तिवारी व सशस्त्र बल के जवानों ने अहम भूमिका निभायी।