भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले कैलाशपति मिश्र का 5 अक्टूबर को 100वां वर्षगांठ मनाया जाएगा। इस मौके पर पूरे बिहार में एक महीने तक अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर कैलाशपति मिश्रा के गांव में भी 3 अक्टूबर को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वहीं 5 अक्टूबर को बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शिरकत करेंगे।
कैलाशपति मिश्र के गांव में भी मनाई जाएगी जयंती
कैलाशपति मिश्र की जयंती को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनकी जयंती पर पूरे बिहार में एक महीने तक अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 5 अक्टूबर को बीजेपी कार्यालय में भी भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें शामिल होने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार आएंगे। बिहार में पार्टी कार्यालय में शिरकत करने के बाद कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक के बाद जेपी नड्डा बिहार बीजेपी कोर कमेटी के साथ भी बैठक करेंगे। इस दौरान वह पार्टी की गतिविधियों की जानकारी लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में कैलाशपति मिश्रा की जयंती को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। जल्द ही सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जयंती को लेकर पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।