JAMSHEDPUR : जेएनएसी, मानगो नगर निगम एवं जुगसलाई नगर पालिका के द्वारा जनता के प्रति अपने उत्तरदायित्व नहीं निभाने के संबंध में भाजमो जमशेदपुर महानगर ने धालभूम एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। शहर की बिगड़ती स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की। भाजमो ने कहा कि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। भाजमो जमशेदपुर महानगर के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अगुवाई में धालभूम एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर पूर्वी सिंहभूम जिले की बिगड़ी व्यवस्था पर ध्यान आकृष्ट कराया है और जल्द से जल्द स्थिति को नियंत्रित करने हेतु कड़े कदम उठाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि पिछले 8 सिंतबर, 2023 को उपायुक्त महोदय को एक ज्ञापन दिया गया था कि जिसमें तीनों नगर निकाय (जेएनएसी, मानगो नगर निगम एवं जुगसलाई नगर पालिका) के क्षेत्र में साफ-सफाई से संबंधित कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। भाजमो ने कहा की यदि तीनो निकायों की कार्यशैली में जल्द सुधार नही आता है तो भाजमो आमजन के हित के लिए सड़क पर उतर कर वृहत आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।