झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है, इसमें 2 केंडिडेट के नाम शामिल हैं। पार्टी ने दूसरी लिस्ट में संताल परगना की बरहेट (एसटी) विधानसभा सीट और टुंडी विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को दूसरी लिस्ट जारी करते हुए बताया है कि ‘बरहेट (एसटी) विधानसभा सीट पर हेमंत सोरेन के खिलाफ गमालियल हेम्ब्रम चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा टुंडी विधानसभा सीट भी BJP ने अपने पास रखी है, इससे सीट से विकास महतो को टिकट दिया गया है।’
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित बरहेट विधानसभा सीट के साथ-साथ टुंडी विधानसभा सीट के लिए भी उम्मीदवार का ऐलान किया।
बता दें कि 19 अक्टूबर को BJP ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी की थी, इसमें पार्टी ने 66 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। बीजेपी ने इन 66 उम्मीदवारों में 11 महिलाओं को जगह दी है। राज्य की 81 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 68 पर चुनाव लड़ रही है, बाकी बची सीटों पर पार्टी ने अपने सहयोगी दलों के लिए छोड़ा है। एनडीए में बीजेपी के प्रमुख सहयोगी दलों में आजसू (AJSU) 10 सीटों पर, जनता दल यूनाइटेड (JDU) 2 सीटों पर और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (LJP) 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी।