पारा शिक्षकों का विरोध पहुंचा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय
RANCHI : विगत कई महीनो से राजभवन के समीप पारा शिक्षकों का धरना उचित वेतनमान एवं बिहार के तर्ज पर समायोजन को लेकर चला आ रहा है. इसी कड़ी में राज्य के सत्ता पक्ष के घटक दल कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंच कर भारी संख्या में अपने मांग के समर्थन में धरना दिया.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने दी विरोध को लेकर अपनी प्रतिक्रिया
इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता का कहना है कि धरना दे रहे पारा शिक्षक को एक ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों से हमें अवगत कराना चाहिए. इस पर कांग्रेस की ओर से हर संभव पहल की जाएगी परंतु यदि उनकी मांग वेतनमान को लेकर है तो उन्हें उचित जगह पर जाकर अपनी मांगों को रखनी चाहिए लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत हमने उनका स्वागत किया है.
भाजपा प्रवक्ता ने राज्य सरकार को दोषी ठहराया
शिक्षकों के इस मुद्दे पर प्रदेश भाजपा का कहना है कि वर्तमान राज्य सरकार के द्वारा पारा शिक्षकों के साथ झूठा आश्वासन देकर वोट बैंक की राजनीति की गई है जिसका खामियाजा अब उन्हें इस प्रकार के विरोध स्वरूप झेलने को मिल रहा है.