RANCHI : होटवार जेल में ED की छापेमारी पर BJP और JMM का एक दुसरे पर वार-पलटवार जारी है। एक तरफ BJP ने JMM पर आरोप लगाया है तो वहीँ, JMM ने भी ED से छापेमारी की जानकारी मांगी है। दरअसल, बीते शुक्रवार को होटवार जेल में ED की छापेमारी की गई। छापेमारी में ED को कई संदिग्ध सामग्री मिली। हालाँकि, ED के आधिकारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। ED की छापेमारी पर BJP और JMM के बीच सियासी वार-पलटवार जारी है। BJP ने JMM पर आरोप लगाया है, वहीं JMM ने ED से छापेमारी की जानकारी मांगी है।
होटवार जेल दलालों के सिंडिकेट का अड्डा बन चूका है: भाजपा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शुक्रवार को ED ने रांची के जेल में छापेमारी की और पाया कि होटवार जेल एक जेल नहीं बल्कि दलालों के सिंडिकेट का अड्डा बन चुका है। दलाल व बिचौलिये जेल में यातनाएं नहीं झेल रहे हैं, बल्कि मौज-मस्ती कर अपराध को बढ़ाने की रणनीति बना रहे हैं। इन दलालों के पास सुख-सुविधा के सारे साधन मौजूद हैं। ED के अफसरों के खिलाफ साजिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आम तौर पर अपराधियों को जेल का खौफ, कानून का भय दिखाकर अपराध करने से रोका जाता है, लेकिन हेमंत सरकार में एक ऐसा काला साम्राज्य खड़ा हो गया है, जहां पर जेल यातना का नहीं, बल्कि अपराध करने का अड्डा बन गया है। इस सरकार का हटना झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश की सुरक्षा और कानून का राज कायम करने के लिए जरूरी है। झारखंड की प्रतिष्ठा और साख खतरे में है। बाबूलाल ने मुख्यमंत्री को संभलने की सलाह दी है। ED के अभियुक्त जेल से ही ED अफसरों को फंसाने, मरवाने के लिये महिलाओं से लेकर नक्सलियों तक को प्रभाव में लेने का प्रयास कर साजिश रच रहे हैं। देर-सवेर आपको इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
जेल में छापेमारी में क्या-क्या मिला इसकी आधिकारिक जानकारी दे ED : झामुमो
सत्तासीन झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने मांग की है कि ED को आधिकारिक रूप से यह जानकारी देनी चाहिए कि उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में छापेमारी के बाद क्या क्या मिला।
उन्होंने कहा कि ED ने छापेमारी के दौरान जो साक्ष्य जेल के अंदर से जुटाए उसे मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक करना चाहिए। यह कौन लोग हैं जो ED की जानकारी को बाहर लेकर आने का काम करते हैं, जांच तो इनकी भी होनी चाहिए। ED जब छापे के लिए जा रही थी तो जिला पुलिस को भी ले जाना चाहिए था।
राज्य सरकार की छवि को धूमिल किया जा रहा
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सिर्फ राज्य सरकार की छवि को धूमिल किया जा रहा है। ED सिर्फ राजनीतिक षड्यंत्र के ताने-बाने को बुनने का काम कर रही है।