छपरा में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक फ्री सिलाई मशीन योजना का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह का उद्घाटन पूर्व मेयर राखी गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश फैशन, इनर व्हील की अध्यक्ष तनु जायसवाल ने किया। छपरा नगर निगम के सभी वार्डो से महिलाओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
उद्घाटनकर्ता पूर्व मेयर राखी गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हम सभी कई वर्षों से लगे हुए हैं। महिलाओं को उनका हक़ दिलाने के लिए कैंप का आयोजन कर लाभ दिया जा रहा है। माताओं एवं बहनों के लिए कई योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। सभी योजनाओं का लाभ महिलाओं तक पहुंचे इसके लिए हम सभी तत्पर हैं। फ्री सिलाई मशीन योजना की शुरुआत आज की गई है। प्रधानमंत्री का सपना है कि हर घर में महिलाएं स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बने।
भाजपा के नगर अध्यक्ष व छपरा नगर निगम क्षेत्र के प्रत्याशी राजेश फैशन ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना में आने वाले सभी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है। फ्री सिलाई मशीन योजना के साथ-साथ बिना गारंटी लोन की योजना भी लोगों को बताई जा रही है एवं उसका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। नगर पालिका चौक पर होटल अशोका ग्रैंड में पहुंच कर इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकती है।