बीजेपी वाशिंग मशीन का काम करती है, पाप करने वाला इंसान बीजेपी में जाकर घुल जाता है। और राजा हरिशचंद्र बन जाता है यह कहना है उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के अवसर पर एक समारोह में शिरकत करने के दौरान उन्होंने कहा। इस दौरान उन्होंने खुद को सीएम और नीतीश कुमार को पीएम बनने वाली बात को नकारते हुए कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य 2024 में बीजेपी को सता से हटाना है, ना मुझे सीएम बनना है ना ही नीतीश कुमार को पीएम।
“ना हमें सीएम बनना ना नीतीश को पीएम बनना है“
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी के विधान परिषद सुनील सिंह के आवास पर आयोजित एक समारोह में शिरकत करने पहुंचे तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि 2024 में हमारा एकमात्र लक्ष्य मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करना है। इन लोगों को देश से भगाना है। यह लोग देश को बर्बादी की तरफ लेकर जा रहे हैं। संविधान को खत्म कर रहे हैं। देश के इतिहास को बदलने की कोशिश में लगे हुए हैं लोकतंत्र से खिलवाड़ कर रहे हैं। देश को बचाने के लिए हमलोगों को उनलोगों से लड़ाई लड़ना होगा। इसकी तैयारी को लेकर पटना में 23 जून को बैठक होनी है। ना कि मुझे सीएम बनने के लिए ना नीतीश कुमार को सीएम बनने के लिए यह बैठक की जा रही है।
“हमारा एकमात्र लक्ष्य बीजेपी को सत्ता से हटाना“
आपने कितना भी पाप किया है, आप बीजेपी में चले जाओ आपका पाप धुल जाएगा, बीजेपी अब वाशिंग मशीन का काम कर रही है। आप पाप करोगे और बीजेपी में चले जाओगे तो राजा हरिश्चंद्र हो जाते हो। अगर आप उनके खिलाफ बोलते हो या आप उनके साथ नहीं जाते हैं तो क्या होता है वह आज सबको पता है। लेकिन हम लोग हमेशा से ही इनके खिलाफ लड़े हैं हमारे पिता भी इनके खिलाफ लड़े हैं। न उन्होंने घुटना टेका है ना हम घुटना टेकेंगे। इस बार विपक्षी एकता बीजेपी को देश और गद्दी से हटा कर रहेगी।