बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। शोक सभा के दौरान ही भाकपा माले ने गाजा में मारे गए लोगों को श्रदांजलि देने कि मांग की। जिसके बाद भाजपा ने इसपर कड़ा विरोध जताया। सदन के बहार भी भाजपा ने नेता श्रदांजलि की मांग करने वालों के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की है। भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू माले विधायकों को आतंकवादी करार दिया है। उन्होंने कहा कि जो आतंकवादी होगा वही आतंकवादी का समर्थन करेगा।
भाकपा माले पर भड़की BJP
भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि ये सभी को पता है कि हमास एक आतंकवादी संगठन है। आतंकी संगठन किसी देश पर बममारी करते है और उसका सपोर्ट करना आतंकवाद को सपोर्ट करना है। ये लोग बेचैन हैं और कहीं न कही तुष्टीकरण को लेकर इस तरह की बात कर रहे हैं। ये लोग आतंकवादियों का समर्थन कर रहे हैं। आतंकवादियों का समर्थन करने वाला कोई आतंकवादी ही हो सकता है।
महागठबंधन में टकराव
बता दें कि गाजा के लिए श्रदांजलि की मांग को लेकर महागठबंधन में भी आपसी सहमती नहीं बन पा रही है। जदयू , राजद और भाकपा माले की अपनी-अपनी राय है। जदयू विधायक डॉ. संजीव ने भाकपा माले की मांग पर नाराजगी जाहिर की। उनका कहना है कि ऐसे मांग करने वालों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाना चाहिए। वही राजद दबे अंदाज में ही सही भाकपा माले के समर्थन में है। राजद विधायक मो. नेहालुद्दीन ने कहा कि हम हमास की बात नहीं कर रहे फिलिस्तीन की बात कर रहे हैं। वहां लोग मारे गए मणिपुर में लोग मारे गए इसको लेकर हमलोग ने शोक सभा की मांग की।