झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ आखिरकार भारतीय जनता पार्टी (BJP) को उम्मीदवार मिल गया है, पार्टी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के गढ़ बरहेट (एसटी) विधानसभा क्षेत्र से गमालियल हेम्ब्रम को टिकट देने का फैसला किया है।
कौन हैं गमालियल हेम्ब्रम
दरअसल गमालियल हेम्ब्रम को राजनीति में आए हुए महज 5 साल हुए हैं। वे शिक्षक की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए हैं। उनकी पत्नी भी एक जनप्रतिनिधि हैं। बताया जा रहा है कि गमालियल हेम्ब्रम का फुटबॉल से गहरा लगाव है, वे इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए जाने जाते हैं, इसमें देश-विदेश के खिलाड़ी शामिल होते हैं। इससे पहले 2019 में भी गमालियल हेम्ब्रम, हेमंत सोरेन के खिलाफ विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं।
बता दें कि अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित बरहेट विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी, इस सीट को JMM का गढ़ माना जाता है। साल 2014 और 2019 में हेमंत सोरेन इसी सीट से चुनाव जीते हैं।