कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा लगतार पूछताछ और कार्यवाइ की जा रही है। ऐसे में देशभर में कांग्रेसियों द्वारा विरोध जताए जा रहे है। और कही भाजपा के खिलाफ आन्दोलन किये जा रहे है। तो कही विरोध प्रदर्शन किये जा रहे है। इसे लेकर आज रांची के मोराबादी में भी प्रदेश कांग्रेस द्वारा भारतीय जनता पार्टी और प्रवर्तन निदेशालय के विरोध में सत्याग्रह आन्दोलन किया गया। जिसमे झारखण्ड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में तमाम नेता और विधायक शामिल रहे। उनका कहना है कि बीजेपी, सोनिया गांधी के खिलाफ षडयंत्र कर रही है। बीजेपी के रुख के खिलाफ सत्याग्रह जारी रहेगा। भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ राजनीति से प्रेरित होकर ईडी के माध्यम से प्रतिशोध की कार्यवाही की जा रही है।
21 जुलाई को भी सोनिया से 3 घंटे हुयी थी पूछताछ
इधर सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी आज दूसरी बार पूछताछ कर रही है। इसलिए आज भी कांग्रेस कार्यकर्ता देश भर में पूछताछ का विरोध कर रहे है। बता दें की सोमवार को पार्टी नेताओं ने बैठक कर विरोध प्रदर्शन की रणनीति तय की है। मालूम हो कि इससे पहले, 21 जुलाई को ईडी ने सोनिया से करीब 3 घंटे की पूछताछ की थी। इस मामले में राहुल गांधी से भी पूछताछ हो चुकी है। और जबतक ईडी को इस मामले से सम्बंधित पूरी जानकारी नहीं मिलती तबतक इसी प्रकार पूछताछ बरक़रार रह सकती है।