[Team Insider]: राज्य में अवैध शराब की बिक्री को लेकर भाजपा (BJP) और जदयू (JDU) में तकरार और बढ़ गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पर तीखा हमला करने के कुछ दिनों बाद, राज्य भाजपा प्रमुख संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने अपने सहयोगी को एक बार फिर चेतावनी दी और कहा कि गठबंधन “अब एकतरफा नहीं हो सकता”। जायसवाल ने एक लंबे फेसबुक पोस्ट में जनता दल-यूनाइटेड (जेडी-यू) से कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन को मजबूत बनाए रखने के लिए हम सभी को गठबंधन की मर्यादा (गरिमा) बनाए रखनी होगी। यह अब एकतरफा नहीं हो सकता है। उन्होंने ट्विटर पर उन्हें और केंद्रीय नेतृत्व को टैग करने के लिए जद (यू) के कुछ नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि इस गठबंधन की पहली शर्त है कि प्रधानमंत्री के साथ ट्विटर-ट्विटर खेलना बंद किया जाए।
जदयू के नेता भी निशाने पर
बिहार भाजपा प्रमुख ने जद (यू) के दो नेताओं पर हमला किया। जायसवाल ने कहा कि प्रधान मंत्री से पुरस्कार वापस लेने के लिए कहने से ज्यादा बेतुका कुछ नहीं हो सकता क्योंकि पिछले 74 वर्षों में ऐसी कोई मिसाल नहीं रही है। इस तरह के पुरस्कार वापस लेने पर कोई स्पष्ट दिशानिर्देश नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि सबसे पहले बिहार सरकार को दया शंकर सिन्हा को गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाना चाहिए।
एनडीए ने 2020 में 243 सीटों वाली मजबूत बिहार विधानसभा में 125 सीटों का बहुमत हासिल किया था, जिसमें से बीजेपी ने 74 सीटों पर, जेडी-यू ने 43 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि आठ सीटों पर एनडीए के दो अन्य घटकों ने जीत हासिल की थी। दूसरी ओर, राजद 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी, जबकि कांग्रेस ने 70 सीटों में से केवल 19 सीटों पर ही जीत हासिल की।