बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार दौरे पर है। जहां वह भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती में भाजपा द्वारा आयोजित समारोह में शामिल होने आए है। इसको लेकर भाजपा के तमाम जिला से कार्यकर्ता भी पटना पहुंच रहे है। इसी कड़ी में मधुबनी से पटना आ रहे एक बीजेपी नेता पर अज्ञात अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में बीजेपी नेता बाल-बाल बच गए।
RJD नेता को जान से मारने की धमकी, नक्सली संगठन ने भेजा पत्र
बीजेपी नेता पर अपराधियों ने किया रॉड से हमला
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मधुबनी जिले के झंझारपुर से बीजेपी जिलाध्यक्ष ऋषिदेव राघव पटना आ रहे थे। इसी दौरान नरहिया ओपी थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने भाजपा नेता पर रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में भाजपा नेता गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इस मामले में ओपी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषिकेश राघव पर हमला किया गया है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद दरभंगा पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। फिलहाल आवेदन किसी प्रकार का नहीं आया है।