रविवार को मुंगेर का सदर अस्पताल उस वक्त अखाड़ा बन गया, जब बीजेपी विधायक इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर से भिड़ गए। जिसके बाद थोड़ी देर के लिए वार्ड में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। इस घटना के बाद डॉक्टर और विधायक ने एक दूसरे पर आरोप लगाए। एक तरफ जहां डॉक्टर ने विधायक पर गाली-ग्लौज और मारपीट करने और धमकी देने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी ओर विधायक ने इन आरोपों से इंकार करते हुए डॉक्टर पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया है।वहीं बीच बचाव में उतरे सीएस और डीएस ने कहा की सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद होगी कार्रवाई।
जातिय गणना पर नहीं थम रहा सियासी उबाल, पारस ने सरकार पर लगाए पासवान की संख्या कम दिखाने का आरोप
डॉक्टर ने विधायक पर लगाया मारपीट और धमकी देने का आरोप
सदर अस्पताल में डॉक्टर और मुंगेर से बीजेपी विधायक प्रणव कुमार के बीच रविवार को झड़प हो गई। इस झड़प में दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए है। एक तरफ ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर कुमार शानू ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि एक मरीज जो न्यूरो का केस था उसे रेफर कर दिया । इतने में मरीज के परिवार वालों ने कहा कि विधायक से बात कर लीजिए तो उसने कहा की वह बात करने के लिए ऑथराइज नही है। जिसके बाद परिजन ने नाम पूछा तो उन्होंने ने कहा की नाम से क्या काम। उन्होंने उसका काम कर दिया वो मरीज को लेकर हायर सेंटर जाए । जिसके बाद वे लोग चले गए ।
लेकिन कुछ देर के बाद मुंगेर भाजपा विधायक की गाड़ी आकर वार्ड के सामने रुकी और विधायक गाड़ी से उतर वार्ड में घुसते ही उसके साथ गाली गलौज कर कॉलर पकड़ लिया और उसका गला दबने लगा । इसके साथ ही डॉक्टर ने कहा कि विधायक ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस वजह से डर लग रहा है। हो सकता है विधायक का कोई आदमी उठा ले और मार दें। इसके साथ ही डॉक्टर ने विभाग से उन्हें मुंगेर से कहीं और ट्रांसफर करने की विनती की है उन्होंने कहा कि अगर ट्रांसफर नहीं किया जाएगा तो नौकरी से त्यागपत्र दे दूंगा।
विधायक ने डॉक्टर के लगाए आरोपों से किया इंकार
वहीं इस मामले में भाजपा विधायक ने कहा की एक मरीज के विषय में जब चिकित्सीय सलाह लेने के लिए डॉक्टर से बात करना चाहा तो उस डॉक्टर ने उससे बात भी नहीं की और न ही अपना नाम बताया। जिसके बाद वे स्वयं सदर अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर से बात करना चाहे, इस दौरान डॉक्टर ने उसके साथ काफी बदतमीजी की। इसके साथ ही विधायक ने डॉक्टर द्वारा लगाए गए आरोपों से इंकार किया है उन्होंने कहा कि डॉक्टर के साथ कोई मारपीट नहीं की गई है ना ही धमकी दी गई है।