भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पश्चिम चंपारण से सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने फेसबुक पोस्ट पर राजद नेतृत्व के पूरे परिवार की कुंडली खंगाल दी है। शुरुआत राजद की ओर से हुई जिसमें राजद ने ऑफिसियल फेसबुक पेज पर संजय जायसवाल, रविशंकर प्रसाद और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के बच्चों व रिश्तेदारों के विदेश में पढ़ने पर निशाना साधा। जवाब देते हुए संजय जायसवाल ने मोर्चा संभाला। बिना किसी का नाम लिए संजय जायसवाल ने लिखा है कि “जिनके घर में दो-दो सीएम हुए उनका बेटा 10वीं भी पास नहीं कर सका और आज भी हराम के पैसों से न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में रहता है।”
CM नीतीश से हुई भूल, अपने प्रधान सचिव के लिए कही ऐसी बात
“हराम के पैसे से नहीं आती सुख-शांति”
जायसवाल ने अपने पोस्ट में यह भी कहा है कि अगर घर में हराम का पैसा आता है तो सुख-शांति खत्म हो जाती है। इससे पहले राजद ने अपने पोस्ट में लिखा था कि आम लोगों के बच्चों को ढोंगी बाबा के पीछे लगाने और धर्म के नाम पर हिंसा में झोंकने वाले भाजपा के नेता अपने बच्चों को अमेरिका और दूसरे देशों में पढ़ाते हैं। राजद ने आरोप लगाया है कि भाजपा के लोग चाहते हैं कि आम लोगों के बच्चे अज्ञानता, अंधविश्वास और पाखंड में फंसे रहे और इनके बच्चे विदेश में पढ़ें।
चारा घोटाला की भी चर्चा
संजय जायसवाल ने अपने पोस्ट में चारा घोटाला की भी चर्चा की है। उन्होंने लिखा है कि “भाजपा की संस्कृति ही ऐसी है कि हमारे बच्चे अपने बल पर दुनिया के किसी भी विश्वविद्यालय में स्कॉलरशिप पर जा सकते हैं और जो चारा घोटाले से उपजे लोग हैं वह चोरी, डकैती, बालू माफिया और शराब बेच करके ही पैसे कमा सकते हैं। प्रतिष्ठा उन्हें कभी नसीब नहीं होगी। एक हाथ में संस्कृति, दूजे हाथ में ज्ञान, लेकर आगे बढ़ चला है अपना हिंदुस्तान”