बीते गुरुवार को लोकसभा में चंद्रयान 3 की उपलब्धियों पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के बोल अमर्यादित हो गए। उन्होंने बसपा सांसद दानिश अली के लिए एक के बाद एक कई अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया। जिसके बाद लोकसभा में विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति ऐसी बन गई कि खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इसके लिए खेद जताया। लेकिन इसके बाद भी ये मामला शांत होने का नाम नहीं ले। विपक्ष लगातार भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी इस मामले में अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली को कहा आतंकवादी
दरअसल भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी लोकसभा में बोल रहे थे। इस दौरान बसपा सांसद दानिश अली के टोकने पर रमेश बिधूड़ी भड़क गए। रमेश बिधूड़ी ने कहा कि “ओए भड़वे, ओए उग्रवादी, कटुवे, आतंकवादी, बाहर देखूँगा इन मुल्ले को।” जिसके बाद विपक्ष ने हंगामा करना शुरू किया और रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे। पीठासीन सभापति कोडिकुनिल सुरेश ने कहा कि बिधूड़ी के आपत्तिजनक शब्दों को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है। रमेश बिधूड़ी के बयान पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने विवादित टिप्पणी सुनी नहीं है, लेकिन बिधूड़ी ने यदि कुछ ऐसी टिप्पणी की है, जिससे बसपा सांसद की भावना आहत हुई है तो इन शब्दों को रिकॉर्ड से हटा दिया जाना चाहिए।
लालू यादव की तीखी प्रतिक्रिया
भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर लालू यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया । जिसमें उन्होंने लिखा कि “प्रधानमंत्री ने देश की समृद्ध संसदीय परंपराओं के विरुद्ध ऐसी विकृत सामाजिक राजनीतिक संस्कृति को जन्म दिया है जिसमें इनकी एक सांसद राष्ट्रपिता गाँधी जी के हत्यारे आतंकवादी का महिमा मंडन करती है। PM के इशारे पर एक बीजेपी सांसद पार्लियामेंट के अंदर विपक्ष के एक सांसद के लिए जिस अमर्यादित, असंसदीय और तुच्छ भाषा का प्रयोग कर रहा है वह घोर आपत्तिजनक, निंदनीय एवं लोकतंत्र व समाज के लिए चिंताजनक है। यह इनका अमृतकाल नहीं बल्कि विषकाल है।”