[Team insider]: प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने अपनी सहयोगी पार्टी जदयू पर सवालिया निशान खड़ा किया है। उन्होंने अपने सोशल साईट (social site) पर लिखा है कि परसों मुझसे जहरीली शराब पर जदयू प्रवक्ता (JDU spokesperson) ने प्रश्न पूछा था। आज मेरा प्रश्न उस दल से है कि क्या इन 11 लोगों के पूरे परिवार को जेल भेजा जाएगा क्योंकि अगर कोई जाकर उनके यहां सांत्वना देता तो आपके लिए अपराध है। अगर शराबबंदी लागू करना है तो सबसे पहले नालंदा प्रशासन द्वारा गलत बयान देने वाले उस बड़े अफसर की गिरफ्तारी होनी चाहिए क्योंकि प्रशासन का काम जिला चलाना होता है ना कि जहरीली शराब से मृत व्यक्तियों को अजीबोगरीब बीमारी से मरने का कारण बताना।
प्रशासन स्वयं शराब माफिया से मिला हुआ है
यह साफ बताता है कि प्रशासन स्वयं शराब माफिया से मिला हुआ है और उनकी करतूतों को छुपाने का काम कर रहा है। दूसरे अपराधी वहां के पुलिस वाले हैं जिन्होंने अपने इलाके में शराब की खुलेआम बिक्रि होने दी। 10 वर्ष का कारावास इन पुलिस कर्मियों को होना चाहिए, ना कि इन्हें 2 महीने के लिए सस्पेंड करके नया थाना देना चाहिए। जहां वह यह सब काम चालू रख सकें।
तीसरा सबसे बड़ा अपराधी शराब माफिया है जो शराब की बिक्री विभिन्न स्थानों पर करवाता है। इस को पकड़ना भी बहुत आसान है। इन्हीं पुलिस कर्मियों से पुलिसिया ढंग से पूछताछ की जाए तो उस माफिया का नाम भी सामने आ जाएगा। शराब बेचने वाले और पीने वाले दोनों को सजा अवश्य होनी चाहिए पर यह उस हाइड्रा की बाहें हैं जिन्हें आप रोज काटेंगे तो रोज उग जाएंगे। जड़ से खत्म करना है तो प्रशासन, पुलिस और माफिया की तिकड़ी को समाप्त करना होगा।
नितिन नवीन ने लिया प्रदेश अध्यक्ष का पक्ष
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा केंद्रीय बजट की बैठक में राज्य में लघु मध्यम उद्योगों पर बढ़ावा दिया जाएगा। जिससे लोग आत्मनिर्भर होंगे आज पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा प्रधानमंत्री की सोच राज्य के प्रति सकारात्मक विचार है। जिससे शीघ्र ही विकास की गति और तेज होगी वहीं शराबबंदी कानून का उलंघन नालंदा में हुए घटना को लेकर उन्होंने कहा जो भी दोषी लोग होंगे उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।
आपको बता दें कि कल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President) संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) और जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा (Abhishek Jha) सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दुसरे के विरुद्ध पलटवार करते नजर आएं थें। संजय जायसवाल नें अभिषेक झा के सवालों को जदयू का सवाल मानते हुए लिखा था कि आज मुझे पता चला कि जदयू प्रवक्ता (JDU spokesperson) अभिषेक झा जी मेरे लोकसभा (Lok Sabha) क्षेत्र में जहरीली शराब के कारण हुए मृत्यु में, मेरे जाने पर मुझसे जवाब मांग रहे हैं।
क्लिक करें :- Bihar: जदयू प्रवक्ता और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का एक दुसरे पर पलटवार