आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने तैयारियां शुरू कर दी है। उन्होंने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जाकर उन्हें चुनौती देने का मन बनाया है। 24 दिसंबर को वाराणसी में नीतीश कुमार की रैली होने वाली है। समय-समय पर यूपी के किसी लोकसभा क्षेत्र से नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने की भी चर्चा होती रहती है। नीतीश की वाराणसी रैली को लेकर जदयू के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखेने को मिल रहा है। जिसपर भाजपा ने तीखा तंज कसा है। नीतीश की वाराणसी रैली को लेकर भाजपा ने शराब कनेक्शन निकला है।
“मीडिया में बने रहने के लिए बनारस में रैली कर रहे नीतीश”
नीतीश कुमार की वाराणसी पर भाजपा विधायक और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा है कि जदयू का क्या हाल है यह पूरे देश को पता है। जदयू एक डूबती हुई नाव है, जिससे एक के बाद एक बड़े नेता भाग रहे हैं। अब जब नीतीश की नाव डूब रही है तो इन्हें लगता है कि कुछ अलग करना चाहिए, ताकि मीडिया में बने रहें। बनारस में रैली करने का मतलब है कि ये सिर्फ और सिर्फ मीडिया में बने रहना चाहते हैं क्योंकि पिछले दिनों जिस तरह से नीतीश कुमार ने विधानसभा में भाषण दिया इससे पूरे देश में इनकी किरकिरी हुई है और पर्दाफाश हो गया है कि उनकी मेमोरी लॉस हो गई है।
“शराब का आनंद लेने के लिए उत्साहित हैं JDU कार्यकर्ता“
नीरज कुमार बबलू ने आगे कहा कि जदयू पहले भी दूसरे राज्य में चुनाव लड़कर देख चुकी है। इन लोगों की जमानत तक नहीं बचती है बावजूद इसके अंतिम कोशिश कर रहे हैं। जदयू के कार्यकर्ता तो इसलिए उत्साहित हैं कि बिहार में शराबबंदी है और वहां शराब खुला हुआ है। हो सकता है कि शराब का आनंद लेने के लिए उत्साहित हो रहे होंगे । जदयू अब अंत के कगार पर पहुंच गई है और आने वाले समय में वह पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी।