बिहार में विधानमंडल सत्र जारी होने के बीच गुरुवार, 13 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा मार्च का आह्वान किया है। नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने, 10 लाख युवाओं को रोजगार देने सहित अन्य मसलों पर बिहार भाजपा यह मार्च निकाल रही है। पार्टी ने इसका रूट तय किया है, जिसमें सुबह 11 बजे यह मार्च डाकबंगला चौराहा से शुरू होगा। इसके बाद कोतवाली, आयकर गोलम्बर, वीरचंद पटेल होते हुए विधानसभा तक जाएगा। भाजपा नेताओं ने इस मार्च को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए प्रचार अभियान चलाया हुआ है। राजधानी पटना में कई जगह पोस्टर, होर्डिंग लगे हुए हैं। तो दूसरी ओर सरकार ने भी अपनी ओर से पूरी तैयारी की है।
40 मजिस्ट्रेट की तैनाती
भाजपा के इस विधानसभा मार्च के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं। 40 मजिस्ट्रेट गांधी मैदान से इनकम टैक्स गोलंबर के बीच तैनात हैं। इसके साथ फायर ब्रिगेड, वाटर कैनन और दूसरे इंतजाम भी हैं। प्रतिबंधित क्षेत्र में रोक के बीच विधानसभा, सचिवालय और गर्दनीबाग में भी दो दर्जन मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किए गए हैं।