JAMSHEDPUR : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई संसद भवन में प्रवेश करते ही महिला आरक्षण बिल पेश किया गया, जिसे लेकर साकची भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के बाहर महिला कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर देश के प्रधानमंत्री का आभार जताया। महिला आरक्षण बिल पेश किए जाने से देश के नरेंद्र मोदी सरकार के प्रति महिलाओं का विश्वास बढ़ा है। महिलाओं में इस बिल के पेश होने से खुशी की लहर दौड़ गई है। इधर अपनी खुशी का इजहार करते हुए महिला कार्यकर्ताओं ने लड्डू वितरण करवा एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर एक दूसरे के साथ खुशियां साझा की। साथ ही देश के प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मौजूद महिलाओं ने कहा कि महिला भी किसी से कम नहीं है और देश के प्रधानमंत्री ने साबित कर दिया है कि आज वक्त है कि महिला कंधे से कंधा मिलाकर देश के सर्वांगीण विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।