[insider team] मनोहरपुर के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर मंगलवार को हुए नक्सली हमले के बाद सोनुआ जा रहे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को घटना स्थल पर जाने से पुलिस ने रोका। पुलिस ने इसको लेकर सुरक्षा का हवाला दिया है। वहीं बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लगता है अब हेमंत सोरेन की सरकार उस जंगल में काम नहीं कर रही है या वहां की जनता नक्सलियों के रहमों करम पर ही जीनें को मजबूर है।
भाजपा विधायक सीपी सिंह ने की कड़ी निंदा
वहीं भाजपा विधायक सीपी सिंह ने बीजेपी स्टेट हेडक्वाटर में प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि इस हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं। जिन दो बॉडीगार्ड की हत्या की गई है वह आदिवासी थे, झारखंडी थे। उनकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।
स्थानीय भाजपा नेताओं और प्रशासन के बीच जोरदार बहस
वहीं, पुलिस का कहना है कि सुरक्षा कारणों से बाबूलाल मरांडी को आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। उन्हें चक्रधरपुर थाने में रखा गया है। बाबूलाल मरांडी को रोके जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ता विरोध में सड़क पर उतर गए हैं। खबर लिखे जाने तक स्थानीय भाजपा नेताओं और प्रशासन के बीच जोरदार बहस चल रही है। मालूम हो कि मंगलवार को पूर्व विधायक पर हुए नक्सली हमले के बाद ही प्रदेश भाजपा ने यह घोषणा की थी कि बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी घटनास्थल पर जायेंगे।