पटना में विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज की जांच करने आज भाजपा के चार सदस्य टीम पटना जाएगी। इस टीम का गठन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने किया है। इस टीम में रघुवर दास, मनोज तिवारी, सुनीता दुग्गल, विष्णु दयाल राम को शामिल किया गया है। टीम डाकबंगला चौराहे से लेकर गांधी मैदान का निरीक्षण करते हुए पीएमसीएच जाएगी। जिसके बाद घायल हुए नेता और कार्यकर्ताओं से टीम मुलाकात करेगी। मुलाकात के बाद टीम 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी और जहानाबाद में दिवंगत बीजेपी नेता विजय सिंह के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी लेगी।
BPSC 69वीं परीक्षा के लिए जारी हुई अधिसूचना, आज से कर सकेंगे आवेदन
जेपी नड्डा ने टीम का किया गठन
जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) ने गुरुवार 13 जुलाई को बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं पर हुए लाठीचार्ज की घोर निंदा की है। साथ ही पुलिस लाठीचार्ज में मारे गये पार्टी कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। इस घटना की जांच के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया है। बीजेपी का आरोप है कि पार्टी कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत लाठीचार्ज में ही हुई है। हालांकि, राज्य सरकार इससे इन्कार कर रही है।