JAMSHEDPUR : जमशेदपुर मे लगातार बढ़ते डेंगू के प्रकोप कों कम करने एवं इसके रोकथाम हेतु प्रदेश भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक नीरज सिंह ने अपने स्तर से मानगो क्षेत्र मे फॉगिंग अभियान की शुरुवात की है। मानगो के आस्था स्पेस टाउन इलाके से इसकी शुरुवात शुक्रवार से की गई. बता दें, शहर में डेंगू ने अपने पाँव पसार दिये हैं, जिससे रोजाना डेंगू के मरीजों की संख्या अस्पतालों मे बढ़ते दिख रही है. अस्पतालों के बेड भी फूल हो चुके हैं. इसके प्रकोप को कम करने हेतु भाजपा द्वारा इस अभियान की शुरुवात की गई है. इस बाबत नीरज सिंह ने कहा कि मानगो क्षेत्र के विधायक राज्य के स्वास्थ मंत्री भी है लेकिन उन्हें जनता की चिंता नहीं है, इसी कारण आज तक उनके द्वारा फॉगिंग की शुरुवात नहीं की गई. नीरज सिंह ने बताया कि मानगो क्षेत्र के लिए उन्होने तीन फॉगिंग मशीन उपलब्ध करवाया है जो सभी क्षेत्रों मे पहूंचकर फॉगिंग करेंगी जिससे डेंगू का प्रभाव कम होगा और लोग इससे बच पाएंगे.