पुलिस-प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद सासाराम में घटनाएं घट रही हैं। ताजा मामला सासाराम के मोची मोहल्ला में घटी, जहां सुबह-सुबह बमबाजी से इलाका थर्रा गया। सुबह करीब 4:30 बजे असामाजिक तत्वों ने मोची मोहल्ले में बम फेंककर फिर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले लोगों ने दीवार पर एक बम मारा है। जिसके बाद जोर से ब्लास्ट हुआ। बम ब्लास्ट होते ही स्थानीय लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी, लोग इधर-उधर भागने लगे।
दहशत में आए लोग
रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती और केंद्रीय सुरक्षा बलों के आने के बाद माना जा रहा था कि माहौल में सुधार आएगा। लेकिन असामाजिक तत्वों ने अहले सुबह मोची मोहल्ले में बम विस्फोट की घटना अंजाम देकर माहौल बिगाड़ने की फिर से कोशिश की है। इस बीच स्थानीय लोगों में चिंता और डर का माहौल है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब माहौल ठीक नहीं तब पुलिस को सतर्क रहने की जरूरत है। बमबाजी के बाद SSB के जवानों ने फ्लैग मार्च किया।