इस समय की बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है, जहां पटाखा बनाने के दौरान एक मकान में ब्लास्ट हुआ है। घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के वार्ड-20 में ब्रह्स्थान के पास करकटनुमा मकान में घटी। धमाका इतनी तेज थी कि मकान के परखच्चे उड़ गए। आसपास के मकानों को भी नुकसान हुआ है। करीब दर्जनभर मकानों के खिड़की में लगे कांच टूट गए हैं।
धमाका से इलाके के लोग सहमे
ब्लास्ट की इस घटना में एक महिला जख्मी है। जिसे बेहतर ईलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि शमा खातून की मकान के अंदर बारूद रखा गया था और पटाखा बनाने का काम चल रहा था। इसी दौरान तेज ब्लास्ट हुआ। जिसका असर आसपास के मकान पर भी पड़ा है। घटना की सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं जोरदार धमाका होने से इलाके के लोग सहमे हुए हैं।