JAMSHEDPUR: जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित ब्लड बैंक में मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा के द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया I जहां इस शिविर में मंच के सदस्य के अलावा शहर के कोने-कोने से युवाओं ने रक्तदान किया l मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा द्वारा समय-समय पर समाज हित के लिए कई तरह के कार्य किए जाते हैं I ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक को इस कार्य से मदद मिल सके I इसी क्रम में इस बढ़ती गर्मी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिससे जरूरतमंद मरीज को सही समय पर रक्त उपलब्ध हो सके और रक्त की कमी के कारण किसी भी मरीज की मृत्यु ना हो I
जानकारी देते हुए शिविर के ऑर्गेनाइजर ने बताया कि लगातार मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा द्वारा यह प्रयास किया जाता है कि समाज के हित के लिए कार्य किया जाए और लोगों को मदद पहुंचाया जाए I जिसमें समाज के प्रत्येक सदस्य बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं I