RANCHI : राँची समाहरणालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। राजेन्द्र इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल र्साइंसेस के तत्वावधान में आयोजित शिविर में उपायुक्त, रांची राहुल कुमार सिन्हा सहित पदाधिकारियों व कर्मियों ने रक्तदान किया।
रिम्स में सभी ग्रुप के ब्लड हमेशा उपलब्ध रहे, ये हमारी जिम्मेदारी
रक्तदान के बाद उपायुक्त ने कहा कि रिम्स राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल है। पूरे राज्य से मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं, इमरजेंसी में खून की आवश्यता होती है। ऐसे में रिम्स में सभी गु्रप के ब्लड हमेशा उपलब्ध रहे ये हमारी जिम्मेदारी है।
स्वस्थ व्यस्क रक्तदान के लिए आगे आयें
राँची उपायुक्त ने कहा कि खून शरीर के लिए आवश्यक तत्व है, इसकी भरपाई कहीं और से नहीं हो सकती, सिर्फ एक इंसान ही इंसान को रक्त उपलब्ध करा सकता है। उन्होंने स्वस्थ व्यस्कों से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि इससे किसी तरह का शारीरिक नुकसान नहीं होता।
उपायुक्त ने प्रदान किया प्रमाण-पत्र
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शिविर में रक्तदान करनेवाले पदाधिकारी/कर्मीगण को प्रमाण-पत्र प्रदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर में समाहरणालय के पदाधिकारी/कर्मीगण ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इसकी खुशी है, आगे भी इस तरह के शिविर के आयोजन का आयोजन किया जायेगा। रक्तदान शिविर में रिम्स की डॉक्टर कविता सहित अन्य ने अपना योगदान दिया।