वाणिज्य महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा सोमवार को रक्तदान शिविर सह कार्यशाला एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आमंत्रित मुख्य अतिथि सह वक्ता पीएमसीएच के क्लिनिकल पैथोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र प्रसाद ने रक्तदान से होने वाले फायदे को विस्तार से बताया। इस अवसर पर दूसरे वक्ता पंकज सिंह बघेल ने भी रक्तदान को सामाजिक हित के जरूरी बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) एसबी लाल ने अपने उद्बोधन में रक्तदान को महादान बताया एवं इससे होने वाली सामाजिक कार्य के महत्व को बताया। कार्यशाला के पश्चात रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के स्यंसेवकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।