BOKARO: बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट पर एक जला और खून से सना कपड़ा देख लोग डर गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी। घटना स्थल से पुलिस ने खून से सना हुआ उजला शर्ट, शराब की खाली बोतलें, कोई केस से जुड़े हुए कागजात भी बरामद किया है। इस संबंध में सिटी थाना के दरोगा पवन कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर जला मोटरसाइकिल, शराब की खाली बोतलें एवं खून से सना हुआ शर्ट बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि शर्ट पर चाकू के निशान है। साक्ष्य किसी अनहोनी घटना के ओर इंगित कर रहा है। सभी सामानों की जांच कराई जाएंगी। लेकिन किसी ने इस संबंध में अबतक पुलिस को सूचना नहीं दी है। मामले की जांच की जा रही हैं।
[slide-anything id="119439"]