हरला थाना पुलिस ने बाइक चोरी कर बेचने वाले वाले अंतरजिला गिरोह का उद्भेदन किया है। एसपी चंदन झा के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक-सह थाना नारी हरला थाना संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने मोटरसाईकिल चोरी व खरीद बिक्री में संलिप्त कुल पाँच अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से पांच चोरी किया हुआ मोटरसाईकिल और एक कटा हुआ बाइक का पार्टस बरामद किया है। पुलिस ने रोबिन सिंह, रवि कुमार साव, विशाल कुमार चटर्जी, चंदन कुमार महतो और मोती ठाकुर को गिरफ्तार किया है।
बाइकों को कोयला चोरी में इस्तेमाल किया जाता था
सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि एसआईटी (SIT) द्वारा विभिन्न स्थानों में छापामारी कर इनमें से एक अपाची मोटरसाईकिल संख्या- JHO9G-3306 रवि कुमार साव के तेलीडीह चास स्थित घर से, विशाल चटर्जी के निशानदेही पर 06 जनवरी को चोरी हुए पैशन प्रो बाइक संख्या- JHO9AP-9562 कुलिंग पौण्ड के बगल झाड़ी से, हरला थाना चिटाही बस्ती स्थित चंदन कुमार महतो के घर से एक हीरो अचीवर मोटरसाईकिल का कटिंग पार्टस बाद किया गया है। अपराधियों की निशानदेही पर धनबाद जिले के गोमो के हरिहरपुर में मोती ठाकुर के घर से मोती ठाकुर के घर से मोती ठाकुर के घर से होण्डा सीडी 110, तथा बैंक मोड़ ट्रैफिक थाना धनबाद से यामहा एफजेड मोटरसाईकिल संख्या- WB56F-8229 बरामद किया गया। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी धनबाद में चोरी की बाइक को बेचने का काम करते थे और इन बाइकों को कोयला चोरी में इस्तेमाल किया जाता था।
इसे भी पढ़ें: Saraikela: इलाज के दौरान बच्ची की मौ’त, परिजनों ने चिकित्सकों पर लागाया लापरवाही का आरोप
चोरी का मोटरसाईकिल खरीद-बिक्री का करता है काम
डीएसपी ने बताया कि इनमें से रॉबिन सिंह चोरी का मोटरसाईकिल बिक्री करवाने का काम करता है, तथा मोती ठाकुर चोरी का मोटरसाईकिल खरीद-बिक्री का काम करता है। यामहा एफजेड को बिक्री के लिए वासेपुर धनबाद ले जाया जा रहा था तो बैंक मोड़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा चेंकिंग किये जाने के क्रम में अपराधियों द्वारा छोड़कर भगा जाने के बाद जप्त किया गया था। गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया। बताते चलें कि 23 दिसंबर को एक ही रात्रि में सेक्टर-09 स्थित अलग-अलग आवास से तीन मोटरसाईकिल की चोरी हो गई थी। उसके बाद एसपी ने मामले का उद्भेदन करने का निर्देश दिया था।