राजकीय रेल पुलिस ने गश्त के दौरान संदेह के आधार पर एक अपराधी को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। जीआरपी ने गिरफ्तारी के साथ ही रेल यात्रियों को लूटने के योजना को भी विफल कर दिया। थाना प्रभारी रामजी राय ने बताया कि वे संध्या गश्त के दौरान ट्रेकर स्टैंड में अपने टीम के साथ घूम रहे थे तभी उनकी नजर दो संदिग्ध लोगों पर पड़ी। पुलिस को आगे बढ़ते देख दोनो भागने लगे पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन दोनो भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर एक अपराधी विशाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका दूसरा साथी बीरेंद्र यादव हथियार समेत भागने में कामयाब हो गया।
ये भी पढे़ं : Ranchi: JPSC कार्यालय के पास चलती कार में लगी आग, लोगों में अफरा तफरी
एक लोडेड पिस्तौल, दो कारतूस और मोबाइल फोन बरामद
पुलिस ने विशाल कुमार की तलाशी ली तो उसके पास से 9 एमएम एक लोडेड पिस्तौल व दो कारतूस तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया। गिरफ्तार अपराधी बिहार के सिवान जिले के चांद परसा गांव का निवासी है। जबकि फरार हुए अपराधी बीरेंद्र यादव बालीडीह थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह का रहने वाला है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने रेल यात्रियों को लूटने के लिए यहां आने की बात स्वीकार किया है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी रामजी राय, अंजनी कुमार, हरिबंश यादव, निवास चंद्र महतो, फारुख खां शामिल थे।