[Team Insider]:फिलहाल बोचहां विधानसभा उपचुनाव (by-election) के लिए तिथि घोषित नहीं हुई है, लेकिन इसको लेकर राजनीति बाजार गर्म है। वीआइपी विधायक मुसाफिर पासवान (MLA Musafir Paswan) के निधन के बाद खाली हुई इस सीट को लेकर एनडीए के दो प्रमुख सहयोगी भाजपा और वीआइपी में कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। जिससे बिहार एनडीए में नूरा कुश्ती खत्म होने का नाम हीं नहीं ले रहा। बिहार में सहयोगी दल हम (HAM) पार्टी के मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Former Chief Minister Jitan Ram Manjhi) के पुत्र संतोष सुमन ने मुज़फ़्फ़रपुर परिसदन में कहा कि यदि हम के साथ बोचहां जैसी परिस्थिति आती तो हम चाहते कि हमारा कैंडिडेट वहां से लड़े।
बोचहां सीट वीआइपी की
संतोष सुमन ने कहा कि हमलोग पूरी ताकत के साथ गठबंधन के साथ हैं। तेजस्वी यादव के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी को सपना देखने में कोइ हर्ज नही वह मुख्यमंत्री बनाने से चूक गए। उन्होंने कहा कि बोचहां सीट वीआईपी की है और बीजेपी के खाते में है। अब यह उनको निर्णय लेना है। इसमें हम पार्टी कहीं नही है।
अगर हमारी सीट होती तो हम चाहते की हमारी पार्टी वहां से चुनाव लड़े। उनसे जब पूछा गया कि मुकेश सहनी अपना कैंडिडेट उतार रहें या बीजेपी तो जवाब में लघु जल संसाधन मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि यह मुझे भी पता नहीं है कि कौन उतर रहा है। समय आने पर सब किसी को पता चल जाएगा। बीजेपी ने यह सीट वीआईपी को दिया था अब क्या मामला है यह नही पता कि कौन मैदान में उतरेगा। उन्होंने कहा कि बोचहां सीट वीआईपी पार्टी का है तो वीआईपी को हीं मिलना चाहिए वैसे इस बारे में कुछ स्पष्ट नही है तो ही इस बारे में मैं कुछ नहीं बोल सकता।