बिहार से कोरोना का केस दिन प्रति दिन कम होता जा रहा है। कुछ जिले ऐसे हैं जहां मरीज भी नही मिल रहे। लोगों का जीवन सामान्य चल रहा है। ऐसे में बिहार स्वास्थ्य विभाग भी राहत की सांस ले रहा है। लेकिन इसी राहत भरी सांस लेने के बीच एकबार फिर स्वास्थ विभाग सतर्क हो गया है। बिहार में एक विदेशी महिला के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है और विभाग अलर्ट मोड पर आ गई है। गया जिले में यह विदेशी महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गई हैं। वहीं अब उनसे संपर्क में आए लोगों को ट्रेसिंग किया जाएगा । उसके बाद ट्रेसिंग किये गए लोगों की जांच की जाएगी। वहीं इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है।
ताईवान से आयी थी
पांच दिन पहले विदेशी महिला ताईवान से बोधगया घुमने आयी थी। महिला की उम्र 42 वर्ष है। जहां कोरोना टेस्टिंग दौरान इस विदेशी महिला का रिपोर्ट पॉजिटिव आया। वहीं महिला जिस स्थान पर रुकी है उस कमरे को आईसोलेट कर दिया गया है। स्वास्थ विभाग ने संक्रमित महिला से संपर्क में आए सरे लोगों का रैपिड एंटीजन की जांच की गई। जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। कहा जा रहा है कि महिला कल सोमवार को दिल्ली जाने वाले थीं जहां से उनका ताईवान जाने के लिए फ्लाईट था। वहीं स्वास्थ्य डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि ताइवान की रहने वाली महिला कोरोना संक्रमित मिली है। इसके साथ जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या दो हो गई है। संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं।